इस सप्ताह के ग्रह गोचर से जानें किन राशियों को मिलेगी राहत, किसे करना होगा मुश्किलों का सामना!

इस सप्ताह के ग्रह गोचर से जानें किन राशियों को मिलेगी राहत, किसे करना होगा मुश्किलों का सामना!

एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग में आपको साल 2024 के आखिरी महीने दिसंबर के पहले सप्ताह से जुड़ी समस्त जानकारी प्राप्त होगी। ऐसे में, आपके मन में आने वाले सप्ताह को लेकर कई सवाल उठ रहे होंगे कि यह अवधि किस तरह के परिणाम लेकर आएगी? व्यापार में मिलेगी तरक्की या धीमी रहेगी रफ़्तार? स्वास्थ्य में आएंगे उतार-चढ़ाव या फिर रहेंगे फिट? क्या आपके प्रेम जीवन में बढ़ेगा प्रेम या होंगे मतभेद? शादीशुदा जीवन बनेगा ख़ुशहाल या तनाव की रहेगी भरमार? इन सभी सवालों के जवाब आपको हमारे साप्ताहिक राशिफल के इस ख़ास ब्लॉग में मिलेंगे। तो आइए जानते हैं कैसा रहेगा यह सप्ताह आपकी राशि के लिए। 

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

साप्ताहिक राशिफल का यह ब्लॉग हमारे अनुभवी एवं विद्वान ज्योतिषियों द्वारा ग्रहों एवं नक्षत्रों की स्थिति की गणना करके तैयार किया गया है जिसके माध्यम से आपको न सिर्फ दिसंबर के इस सप्ताह (02 दिसंबर से 08 दिसंबर, 2024) की जानकारी मिलेगी, बल्कि इस दौरान होने वाले ग्रहों के गोचर, व्रत एवं त्योहारों की तिथियों से भी हम आपको अवगत करवाएंगे। साथ ही, कौन से हैं वह मशहूर सितारें जिनका जन्मदिन इस हफ्ते में आता है, इससे भी आपको रूबरू करवाएंगे। तो चलिए बिना देर किये शुरुआत करते हैं इस लेख की। 

इस सप्ताह के ज्योतिषीय तथ्य और हिंदू कैलेंडर की गणना

दिसंबर के इस पहले सप्ताह यानी 02 दिसंबर से 08 दिसंबर की शुरुआत उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र के अंतर्गत कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि यानी कि 02 दिसंबर 2024 को होगी जबकि इसका समापन मृगशिरा के तहत कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि अर्थात 08 दिसंबर 2024, रविवार के दिन होगा। बता दें कि दिसंबर साल का बाहरवां महीना होता है और यह साल का आखिरी महीना होता है। इसके बाद नए साल की शुरुआत होती है, जिसका इंतजार हर किसी को बड़ी बेसब्री से होता है। इस सप्ताह कई ग्रहों को गोचर भी होगा और इसका प्रभाव राशियों पर भी दिखाई देगा, हम इसके बारे में भी बात करेंगे। लेकिन, सबसे पहले नज़र डालते हैं इस हफ़्ते में आने वाले व्रत-त्योहारों पर। 

इस सप्ताह में पड़ने वाले व्रत और त्योहार 

आजकल की व्यस्त ज़िन्दगी में लोग अक्सर महत्वपूर्ण व्रत एवं त्योहार की तिथियां भूल जाते हैं और ऐसे में, आपके साथ ऐसा न हो इसलिए हम इस ब्लॉग में आपको 02 दिसंबर से 08 दिसंबर में पड़ने वाले व्रत-पर्वों की तिथियां प्रदान करने जा रहे हैं। हालांकि बता दें कि इस सप्ताह कोई भी महत्वपूर्ण व्रत व त्योहार नहीं मनाया जाएगा।

इस सप्ताह (02 नवंबर से 08 दिसंबर, 2024) पड़ने वाले ग्रहण और गोचर

वैदिक ज्योतिष में ग्रहों के राशि परिवर्तन और ग्रहण को महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि इनका सीधा असर व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है। ऐसे में, हम आपको बताने जा रहे हैं कि दिसंबर के पहले सप्ताह में कौन-कौन से ग्रहों के गोचर होने जा रहे हैं और इनका आपके जीवन पर कैसा असर होगा। बता दें कि इस सप्ताह में एक ग्रह का गोचर होने वाला है और एक महत्वपूर्ण ग्रह अपनी स्थिति में बदलाव करेंगे। बात करें ग्रहण की, तो इस सप्ताह में कोई भी ग्रहण नहीं लगने जा रहा है।

शुक्र का मकर राशि में गोचर (02 दिसंबर, 2024) : आकर्षण, ऐश्वर्य, सौभाग्य, धन, प्रेम और वैभव के कारक ग्रह शुक्र 02 दिसंबर, 2024 की सुबह 11 बजकर 46 मिनट पर मकर राशि में गोचर करेंगे।

मंगल का कर्क राशि में वक्री होना (07 दिसंबर, 2024) : पराक्रम, साहस, शक्ति, ऊर्जा के कारक ग्रह मंगल 07 दिसंबर, 2024 की सुबह 04 बजकर 56 मिनट पर कर्क राशि में वक्री होंगे।

इस सप्ताह में पड़ने वाले बैंक अवकाश

ग्रहण एवं गोचर के बाद अब हम आपको रूबरू करवाते हैं दिसंबर के पहले सप्ताह में पड़ने वाले बैंक अवकाशों से। 

तिथिदिनपर्वराज्य
03 दिसंबर, 2024मंगलवारसेंट फ्रांसिस जेवियर कम्युनियनगोवा
05 दिसंबर, 2024गुरुवारशेख मोहम्मद अब्दुल्ला जन्मदिवसजम्मू कश्मीर
06 दिसंबर, 2024शुक्रवारगुरु तेग बहादुर शहीदी दिवसपंजाब

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

02 नवंबर से 08 दिसंबर के बीच विवाह मुहूर्त

तारीख दिननक्षत्र मुहूर्त का समयतिथि
04 दिसंबर, 2024बुधवारउत्तराषाढ़ाशाम 05 बजकर 15 मिनट से 5 दिसंबर की मध्यरात्रि 01 बजकर 02 मिनट तकचतुर्थी
05 दिसंबर, 2024गुरुवारउत्तराषाढ़ामध्यरात्रि 12 बजकर 49 मिनट से शाम 05 बजकर 26 मिनट तकपंचमी

इस सप्ताह जन्मे कुछ मशहूर सितारे

02 दिसंबर 2024: विष्णु विनोद चेतन कुमार, कायनात करोड़ा, माट्टियो डारमेन, गैस्टन रामिरेज़

03 दिसंबर 2024: राजेंद्र प्रसाद, आयुष बडोनी, मिताली राज, टिफ़नी हैडिश, मिताली राज, एच, एल दत्तू

04 दिसंबर 2024: किम सोक जिन, अंकित राजपूत, डेसिल, विल्सन, जनरल फ्रैंको

05 दिसंबर 2024: एमी एकर, प्रभ्लीन संधू, रवीश कुमार, खलील अहमद, भुवनेश्वर कुमार 

06 दिसंबर 2024: ग्लेन फिलिप्स, नव्या नवेली नंदा, हार्प फार्मर, श्रेयस अय्यर

07 दिसंबर 2024: शिरी एप्पलबी, कालेब लैंड्री जोन्स, आदित्य कुमार, नोम चोम्स्की, रॉबर्ट क्लोज़

08 दिसंबर 2024: विराट सिंह, निक्की मिनाज, प्रकाश सिंह बादल, हंसा नंदिनी, शिव थापा

एस्ट्रोसेज इन सभी सितारों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं देता है। यदि आप अपने पसंदीदा सितारे की जन्म कुंडली देखना चाहते हैं तो आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं। 

साप्ताहिक राशिफल 02 दिसंबर से 08 दिसंबर, 2024

यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें:
चंद्र राशि कैलकुलेटर

मेष साप्ताहिक राशिफल

यदि आप मांसाहार करते हैं तो, इस सप्ताह आपको कमज़ोरी की समस्या से निजात मिल सकेगी…(विस्तार से पढ़ें)

मेष प्रेम राशिफल 

इस सप्ताह आपके मुँह पर हंसी तो होगी, लेकिन चमक कुछ फीकी दिखाई देगी। क्योंकि आपकी मुस्कान बेमानी होगी, जिससे…(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको ऐसी हर गतिविधियों में संलग्न रहने की ज़रूरत होगी, जो आपको सुकून दें। साथ ही…(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ प्रेम राशिफल

इस सप्ताह प्रेम में पड़े जातक अपने प्रेमी संग, खुलकर संवाद कायम करने में सफल होंगे। जिसके कारण आपको…(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

इस समय आपके लिए शारीरिक गतिविधियों में भाग लेना भी, काफी बेहतर रहने वाला है। इस सप्ताह आपकी राशि…(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन प्रेम राशिफल

इस सप्ताह पब्लिक जगहों पर किसी के साथ भी छेड़खानी करने से बचें, अन्यथा आपके साथ हाथापाई तक हो सकती है…(विस्तार से पढ़ें)

कर्क साप्ताहिक राशिफल

इस पूरे ही सप्ताह, सेहत से जुड़ी समस्याएँ आपको परेशानी दे सकती हैं। जिसके कारण…(विस्तार से पढ़ें)

कर्क प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपके मन में प्रेम और रोमांस को लेकर, कई प्रकार के विचार उत्पन्न होते दिखाई देंगे। ऐसे में…(विस्तार से पढ़ें)

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

आपके स्वास्थ्य जीवन को देखें तो, इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। इस दौरान आप ऊर्जा से भरे रहेंगे और…(विस्तार से पढ़ें)

सिंह प्रेम राशिफल

इस सप्ताह कई योग बनेंगे और आपको कई ऐसे अवसर प्राप्त होंगे, जब आप अपने प्रेम जीवन को और…(विस्तार से पढ़ें)

कन्या साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपके स्वास्थ्य राशिफल को देखें तो, आपका स्वास्थ्य बेहतरीन रहेगा। जिसके चलते आप जीवन के और क्षेत्रों में भी जबरदस्त…(विस्तार से पढ़ें)

कन्या प्रेम राशिफल

प्यार के मामले में आपका ज़रूरत से ज्यादा उत्साहित होकर कोई भी फैसला लेना, इस सप्ताह आपके लिए…(विस्तार से पढ़ें)

तुला साप्ताहिक राशिफल

ये सप्ताह स्वास्थ्य के मोर्चे पर, काफी अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करेगा। हालांकि हल्की फुल्की समस्याएं तो आती-जाती रहेंगी, लेकिन…(विस्तार से पढ़ें)

तुला प्रेम राशिफल

प्यार का अद्भुत अहसास आपको इस समय हो सकता है। कोई रोमांटिक फिल्म देखते हुए आप नायक या नायिका में…(विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

इस बात को आप भी भली-भाँति जानते हैं कि, जितना आप छुपाते हैं उतने ही आप भावनात्मक तौर पर बहुत संवेदनशील हैं। इसलिए आपको…(विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक प्रेम राशिफल

आप अपने परिवार को बिना बताए, अपने प्रेमी संग किसी यात्रा पर जा सकते हैं। परंतु ऐसा करके आप परिवार को…(विस्तार से पढ़ें)

धनु साप्ताहिक राशिफल

शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए, आपके द्वारा नियमित रूप से इस सप्ताह ध्यान व योग करना …(विस्तार से पढ़ें)

धनु प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपके ऊपर कार्यक्षेत्र की अतिरिक्त जिम्मेदारियों का भार, आपको तनाव दे सकता है। जिसे…(विस्तार से पढ़ें)

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान

मकर साप्ताहिक राशिफल

इस बात का ध्यान रखना होगा कि, आपकी ओर आने वाले हर निवेश के बारे में तसल्ली से…(विस्तार से पढ़ें)

मकर प्रेम राशिफल

आपके ज़हन में काम का दबाव होने के बावजूद, इस सप्ताह आपका प्रिय आपके लिए …(विस्तार से पढ़ें)

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको अपने खान-पान को लेकर विशेष ध्यान रखना होगा। ऐसे में ध्यान दें कि …(विस्तार से पढ़ें)

कुंभ प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपको अपने प्रियतम पर शक न करते हुए, उनपर अपना विश्वास दिखाने की आवश्यकता…(विस्तार से पढ़ें)

मीन साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको खुद को स्वास्थ्य रखने के लिए, खेल-कूद और कुछ आउटडोर गतिविधियों में…(विस्तार से पढ़ें)

मीन प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपके घरवाले आपके प्रेम संबंधों के बीच आकर, आपके प्रेमी को अपशब्द कह सकते है। इससे…(विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

1. दिसंबर के पहले सप्ताह में कौन-कौन से ग्रह गोचर करेंगे?

दिसंबर माह के पहले सप्ताह में एक ग्रह शुक्र का गोचर होगा। 

2. क्या दिसंबर को कितने बैंक हॉलिडे पड़ेंगे?

दिसंबर के पहले सप्ताह में तीन बैंक हॉलिडे पड़ेगा। 

3. दिसंबर में कितने व्रत व त्योहार पड़ेंगे?

दिसंबर के पहले सप्ताह में एक भी त्योहार व व्रत नहीं पड़ेंगे।