एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग में आपको साल 2024 के आखिरी महीने दिसंबर के दूसरे सप्ताह से जुड़ी समस्त जानकारी प्राप्त होगी। ऐसे में, आपके मन में आने वाले सप्ताह को लेकर कई सवाल उठ रहे होंगे कि यह अवधि किस तरह के परिणाम लेकर आएगी? व्यापार में मिलेगी तरक्की या धीमी रहेगी रफ़्तार? स्वास्थ्य में आएंगे उतार-चढ़ाव या फिर रहेंगे फिट? क्या आपके प्रेम जीवन में बढ़ेगा प्रेम या होंगे मतभेद? शादीशुदा जीवन बनेगा ख़ुशहाल या तनाव की रहेगी भरमार? इन सभी सवालों के जवाब आपको हमारे साप्ताहिक राशिफल के इस ख़ास ब्लॉग में मिलेंगे। तो आइए जानते हैं कैसा रहेगा यह सप्ताह आपकी राशि के लिए।
यह भी पढ़ें: राशिफल 2025
दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी
साप्ताहिक राशिफल का यह ब्लॉग हमारे अनुभवी एवं विद्वान ज्योतिषियों द्वारा ग्रहों एवं नक्षत्रों की स्थिति की गणना करके तैयार किया गया है जिसके माध्यम से आपको न सिर्फ दिसंबर के इस सप्ताह (09 दिसंबर से 15 दिसंबर, 2024) की जानकारी मिलेगी, बल्कि इस दौरान होने वाले ग्रहों के गोचर, व्रत एवं त्योहारों की तिथियों से भी हम आपको अवगत करवाएंगे। साथ ही, कौन से हैं वह मशहूर सितारें जिनका जन्मदिन इस हफ्ते में आता है, इससे भी आपको रूबरू करवाएंगे। तो चलिए बिना देर किये शुरुआत करते हैं इस लेख की।
इस सप्ताह के ज्योतिषीय तथ्य और हिंदू कैलेंडर की गणना
दिसंबर के इस दूसरे सप्ताह यानी 09 दिसंबर से 15 दिसंबर की शुरुआत पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र के अंतर्गत शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि यानी कि 09 दिसंबर 2024 को होगी जबकि इसका समापन मृगशिरा के तहत कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि अर्थात 15 दिसंबर 2024, रविवार के दिन होगा। बता दें कि दिसंबर साल का बाहरवां महीना होता है और यह साल का आखिरी महीना होता है। इसके बाद नए साल की शुरुआत होती है, जिसका इंतजार हर किसी को बड़ी बेसब्री से होता है। इस सप्ताह कई ग्रहों को गोचर भी होगा और इसका प्रभाव राशियों पर भी दिखाई देगा, हम इसके बारे में भी बात करेंगे। लेकिन, सबसे पहले नज़र डालते हैं इस हफ़्ते में आने वाले व्रत-त्योहारों पर।
इस सप्ताह में पड़ने वाले व्रत और त्योहार
आजकल की व्यस्त ज़िन्दगी में लोग अक्सर महत्वपूर्ण व्रत एवं त्योहार की तिथियां भूल जाते हैं और ऐसे में, आपके साथ ऐसा न हो इसलिए हम इस ब्लॉग में आपको 09 दिसंबर से 15 दिसंबर में पड़ने वाले व्रत-पर्वों की तिथियां प्रदान करने जा रहे हैं। तो चलिए जान लेते हैं 09 दिसंबर से 15 दिसंबर के बीच कौन-कौन से व्रत और त्योहार पड़ने वाले हैं।
मोक्षदा एकादशी (11 दिसंबर 2024, बुधवार) : मोक्षदा एकादशी मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को आती है। यह एकादशी भगवान विष्णु को समर्पित होती है और इसका पालन करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस दिन व्रत और भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करने से सभी पापों का नाश होता है और व्यक्ति को आत्मिक शांति प्राप्त होती है।
प्रदोष व्रत (शुक्ल) (13 दिसंबर 2024, शुक्रवार) : प्रदोष व्रत (शुक्ल) हर महीने के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को भगवान शिव की आराधना के लिए रखा जाता है। इसे करने से पापों का नाश, सुख-समृद्धि और भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है। इस व्रत में शिवलिंग पर जल चढ़ाकर शिव मंत्रों का जाप किया जाता है।
धनु संक्रांति (15 दिसंबर, 2024 रविवार) : धनु संक्रांति तब होती है जब सूर्य धनु राशि में प्रवेश करता है, और यह पौष माह में मनाई जाती है। इस दिन भगवान विष्णु और सूर्य देव की पूजा का विशेष महत्व है। धर्म-कर्म, दान-पुण्य और पवित्र नदियों में स्नान करने से व्यक्ति को पुण्य और समृद्धि की प्राप्ति होती है।
खरमास 2024 (15 दिसंबर 2024): हिंदू कैलेंडर में हर साल दो बार खरमास लगता है। जब-जब सूर्य धनु और मीन राशि में प्रवेश करते हैं, तब खरमास लग जाता है। इस दौरान सभी तरह के शुभ एवं मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती हैं इसलिए सनातन धर्म में खरमास को महत्वपूर्ण माना जाता है।
मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत (15 दिसंबर, 2024 रविवार) : मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत मार्गशीर्ष माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस दिन भगवान विष्णु और चंद्र देव की पूजा की जाती है। व्रत और स्नान से पुण्य की प्राप्ति होती है और सुख-समृद्धि बढ़ती है। धार्मिक अनुष्ठान और दान-पुण्य करने से पापों से मुक्ति मिलती है।
हम आशा करते हैं कि यह व्रत-त्योहार आपके जीवन में खुशियाँ और आशा की नई किरण लेकर आयेंगे।
इस सप्ताह (09 नवंबर से 15 दिसंबर, 2024) पड़ने वाले ग्रहण और गोचर
वैदिक ज्योतिष में ग्रहों के राशि परिवर्तन और ग्रहण को महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि इनका सीधा असर व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है। ऐसे में, हम आपको बताने जा रहे हैं कि दिसंबर के दूसरे सप्ताह में कौन-कौन से ग्रहों के गोचर होने जा रहे हैं और इनका आपके जीवन पर कैसा असर होगा। बता दें कि इस सप्ताह में एक ग्रह का गोचर होने वाला है और एक महत्वपूर्ण ग्रह अपनी स्थिति में बदलाव करेंगे। बात करें ग्रहण की, तो इस सप्ताह में कोई भी ग्रहण नहीं लगने जा रहा है।
बुध का वृश्चिक राशि में उदय (11 दिसंबर, 2024) : बुद्धि, वाणी एवं तर्क के कारक ग्रह बुध देव 11 दिसंबर, 2024 की शाम 07 बजकर 44 मिनट पर वृश्चिक राशि में उदय होंगे।
सूर्य का धनु राशि में गोचर (15 दिसंबर, 2024) : आत्मा के कारक ग्रह सूर्य 15 दिसंबर, 2024 की शाम 09 बजकर 56 मिनट पर धनु राशि में गोचर करेंगे।
इस सप्ताह में पड़ने वाले बैंक अवकाश
ग्रहण एवं गोचर के बाद अब हम आपको रूबरू करवाते हैं दिसंबर के दूसरे सप्ताह में पड़ने वाले बैंक अवकाशों से।
तिथि | दिन | पर्व | राज्य |
12 दिसंबर, 2024 | गुरुवार | पा-तोगन नेंगमिनजा संगमा | मेघालय |
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
09 नवंबर से 15 दिसंबर के बीच विवाह मुहूर्त
तारीख व दिन | मुहूर्त का समय | नक्षत्र | तिथि |
09 दिसंबर, 2024 | दोपहर 2.56 बजे से 10 दिसंबर मध्य रात्रि 1.06 बजे तक | उत्तराभाद्रपद | नवमी |
10 दिसंबर, 2024 | रात्रि 10.03 बजे से 11 दिसंबर सुबह 6.13 बजे तक | रेवती | दशमी, एकादशी |
14 दिसंबर, 2024 | सुबह 7.06 बजे से शाम 4.58 बजे तक | मृगशिरा | पूर्णिमा |
15 दिसंबर, 2024 | मध्य रात्रि 3.42 बजे से सुबह 7.06 बजे तक | मृगशिरा | पूर्णिमा |
इस सप्ताह जन्मे कुछ मशहूर सितारे
09 दिसंबर 2024: फरहा नाज़, पूनम महाजन, सोनिया गांधी, राहत फ़तेह अली खान
10 दिसंबर 2024: रति अग्निहोत्री, मनोज कुमार, बरिंदर सरन, मोस्द्देक हुसैन, कामना जेठमलानी
11 दिसंबर 2024: लुकमान मेरीवाला, बेस आर्मस्ट्रांग, हैली स्टैनफेल्ड, ओशो राजनीश, जिग्रेश मेवानी, देवदत्त पटनायक
12 दिसंबर 2024: सिद्धार्थ शुक्ला, शाहबाज अहमद, टिम सेफ़र्ट, मैडचेन एमिक, एना एलिसिया, चेरन
13 दिसंबर 2024: यश दयाल, युधवीर चरक, अंबरदीप सिंह, रेजिना कैसेंद्रा, संबित पात्रा, अवेश खान
14 नवंबर 2024: कुलदीप यादव, रोहित सरदाना,श्वेता सिंह, कुलदीप यादव, जूही परमार, बी के एस अयंगर
15 दिसंबर 2024: आशिका भाटिया, बाईचुंग भूटिया, गुस्ताव एफिल, मौली गांगुली, गीता फोगट
एस्ट्रोसेज इन सभी सितारों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं देता है। यदि आप अपने पसंदीदा सितारे की जन्म कुंडली देखना चाहते हैं तो आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं।
साप्ताहिक राशिफल 09 दिसंबर से 15 दिसंबर, 2024
यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें:
चंद्र राशि कैलकुलेटर
मेष साप्ताहिक राशिफल
यदि आप इस सप्ताह अपने दोस्तों या परिवार के साथ कहीं घूमने जा रहे हैं तो, आपको अपना धन सोच-समझकर खर्च करने…(विस्तार से पढ़ें)
मेष प्रेम राशिफल
इस सप्ताह आप एक नव वैवाहिक जोड़े की भाँति, अपने जीवनसाथी से रोमांस और यौन-क्रिया की अपेक्षा करेंगे…(विस्तार से पढ़ें)
वृषभ साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह वित्त के संबंध में, गति को बनाए रखने के लिए आपको कम मेहनत के बाद भी अच्छा मुनाफ़ा प्राप्त हो सकेगा…(विस्तार से पढ़ें)
वृषभ प्रेम राशिफल
ये सप्ताह और सप्ताह की अपेक्षा में बेहतर गुजरेगा। क्योंकि इस समय आप अपने साथी से सही संवाद…(विस्तार से पढ़ें)
मिथुन साप्ताहिक राशिफल
इसके लिए आप खुद को सुकून देने के लिए, कुछ अच्छे पल अपने क़रीबी दोस्तों या अपने परिवार के साथ बिता कर, खुद को…(विस्तार से पढ़ें)
मिथुन प्रेम राशिफल
इस समय आपके प्रेम में जीवन में अनुकूल बदलाव आने के पूरे आसार हैं। वैवाहिक जीवन के सुख का नशा, इस सप्ताह…(विस्तार से पढ़ें)
कर्क साप्ताहिक राशिफल
इसके परिणामस्वरूप, आप खुद को कई अच्छे और लाभ वाले अवसरों से वंचित कर सकते है। इसलिए…(विस्तार से पढ़ें)
कर्क प्रेम राशिफल
इस समय आपका प्रियतम आपसे घंटों फोन पर बात करने की अपेक्षा करेगा। जिसे पूरा करने…(विस्तार से पढ़ें)
ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।
सिंह साप्ताहिक राशिफल
ये बात सभी जानते हैं कि, क़ुदरत ने आपको आत्मविश्वास और तेज़ दिमाग़ से नवाज़ा है। ऐसे में आपको इस बात का सम्मान करते हुए…(विस्तार से पढ़ें)
सिंह प्रेम राशिफल
स समय में आप अपने प्रियतम के साथ, प्रेम पूर्वक समय बिता पाएंगे। उनके साथ दूर घूमने जाने के योग भी बनेंगे…(विस्तार से पढ़ें)
कन्या साप्ताहिक राशिफल
कार्यस्थल पर इस सप्ताह आपके खिलाफ, कई मज़बूत ताक़तें षडयंत्र कर रही हैं। इसलिए…(विस्तार से पढ़ें)
कन्या प्रेम राशिफल
यदि आप किसी से भी एकतरफ़ा प्यार करते हैं तो, उसके बारे में किसी भी शख्स से कोई भी बात साझा न करें…(विस्तार से पढ़ें)
तुला साप्ताहिक राशिफल
आपको ये बात भली-भांति समझ लेनी चाहिए कि, दुख की घड़ी में आपका संचित धन ही आपके काम आएगा। इसलिए…(विस्तार से पढ़ें)
तुला प्रेम राशिफल
प्रेम संबंधों में आपको इस पूरे ही सप्ताह रोमांस और प्रेम की काफी कमी खलेगी। क्योंकि…(विस्तार से पढ़ें)
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल
ये सप्ताह वैसे तो स्वास्थ्य के लिहाज से अच्छा है, लेकिन आपका किसी भी बात पर अत्यधिक सोचना, आपको मानसिक तनाव दे सकता है। इसलिए…(विस्तार से पढ़ें)
वृश्चिक प्रेम राशिफल
सिंगल जातक इस समय काम में व्यस्तता के कारण, अपने प्रेमी से अपने दिल की बात कर पाने में सफल नहीं होंगे…(विस्तार से पढ़ें)
धनु साप्ताहिक राशिफल
इस हफ्ते घरेलू या परिवार के इलाज से जुड़े ख़र्चों में अच्छा खासा इज़ाफा देखा जाएगा…(विस्तार से पढ़ें)
धनु प्रेम राशिफल
इस सप्ताह संभव है कि आपको अपने ज़रूरी कार्य के चलते, किसी यात्रा पर जाना पड़े। ऐसे में आप प्रेमी से भी ज्यादा…(विस्तार से पढ़ें)
विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान
मकर साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आपको सलाह दी जाती है कि, अपने स्वास्थ्य को लेकर ज़्यादा चिंता न करें। अन्यथा ऐसा करने से आपकी बीमारी और बिगड़…(विस्तार से पढ़ें)
मकर प्रेम राशिफल
प्रेम राशिफल के अनुसार आपके बीच म्युचुअल अंडरस्टैंडिंग, इस सप्ताह काफी बढ़िया बनेगी और आप एक दूसरे को अच्छे-अच्छे तोहफों की सौगात भी देंगे…(विस्तार से पढ़ें)
कुंभ साप्ताहिक राशिफल
इस बात का ध्यान रखना होगा कि, आपकी ओर आने वाले हर निवेश के बारे में तसल्ली से बैठकर, उनपर विस्तारपूर्वक विचार करें…(विस्तार से पढ़ें)
कुंभ प्रेम राशिफल
आप अपने लवमेट को जीवनसाथी बनाने का विचार बना सकते हैं…(विस्तार से पढ़ें)
मीन साप्ताहिक राशिफल
जिसके कारण आप अपने जीवन का आनंद उठाने से भी वंचित रह सकते हैं और मुमकिन है…(विस्तार से पढ़ें)
मीन प्रेम राशिफल
सिंगल जातकों के लिए ये सप्ताह, अपने में कुछ ख़ास लेकर आएगा। क्योंकि…(विस्तार से पढ़ें)
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
दिसंबर माह के दूसरे सप्ताह में सूर्य ग्रह गोचर करेंगे।
दिसंबर माह के दूसरे सप्ताह में एक बैंक हॉलिडे पड़ेगा।
दिसंबर माह के दूसरे सप्ताह में चार त्योहार व व्रत पड़ेंगे।