ट्रिपल राजयोग से खुलेगी इन राशियों की किस्‍मत, बुध, शनि और शुक्र बरसाएंगे धन

ग्रहों के गोचर की दृष्टि से सितंबर का महीना बहुत महत्‍वपूर्ण माना जा रहा है। इस महीने में तीन बड़े ग्रह अपनी ही राशि में गोचर कर रहे हैं जिससे अद्भुत संयोग बन रहा है। बता दें कि शनि देव पहले से ही अपनी राशि कुंभ में विराजमान हैं जिससे शश राजयोग बन रहा है। वहीं 23 सितंबर को सुबह 09 बजकर 59 मिनट पर बुध स्‍वराशि कन्‍या में प्रवेश करेंगे जिससे भद्र राजयोग का निर्माण होगा। इससे पहले 18 सितंबर को दोपहर 01 बजकर 42 मिनट पर शुक्र अपनी ही राशि तुला में संचरण कर चुके हैं और उनके इस गोचर से मालव्‍य योग बन रहा है।

इस तरह सितंबर में तीन बड़े ग्रहों के संचरण से तीन राजयोगों का निर्माण हो रहा है। वैसे तो ये अद्भुत संयोग सभी राशियों के लोगों को प्रभावित करेगा लेकिन कुछ राशियां ऐसी हैं जिनकी जिंदगी पूरी तरह से पलट जाएगी। तो चलिए जानते हैं इन राशियों के बारे में।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

इन राशियों का चमकेगा भाग्‍य

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए 18 सितंबर को शुक्र के तुला राशि में आने के बाद से अच्‍छा समय शुरू हो जाएगा। काम में व्‍यस्‍त रहने के बाद भी आप अपने परिवार को पर्याप्‍त समय दे पाएंगे। आपको इस समय कोई शुभ समाचार मिलने की भी संभावना है। कार्यक्षेत्र में आपके सहकर्मी भी आपको कोई अच्‍छी खबर दे सकते हैं।

आपको अपने ऑफिस में अपने सहकर्मियों का सहयोग प्राप्‍त होगा। आप नया वाहन या घर आदि भी खरीद सकते हैं। बातचीत के ज़रिए आप अपने माता-पिता के साथ उत्‍पन्‍न हुए मनमुटाव को खत्‍म कर सकते हैं। पति-पत्‍नी के बीच चल रही अनबन भी अब खत्‍म होगी। आपको इस दौरान हर कार्य में सफलता हासिल होगी।

मेष साप्ताहिक राशिफल

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातक इस समय कोई बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। नौकरीपेशा जातकों को कोई शुभ समाचार मिल सकता है। आपको अचल संपत्ति और जमीन आदि से लाभ होने की संभावना है। आपके सहकर्मी आपका सहयोग करते हुए नज़र आएंगे। आप अपने लक्ष्‍यों को प्राप्‍त करने के लिए प्रयास करेंगे।

आप इस दौरान रचनात्‍मक कार्यों में व्‍यस्‍त रहने वाले हैं। धन के ऊपर आपका पूरा कंट्रोल रहेगा। आप अपने पार्टनर के साथ कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

सिंह राशि

आपको इस महीने आराम करने के लिए काफी समय मिलेगा। थोड़ी सी मेहनत से ही आपके काम पूरे हो जाएंगे। आपकी कई योजनाएं भी सफल होंगी और आप आर्थिक रूप से संपन्‍न बनेंगे। आपकी उपलब्धियों को देखकर लोग आपकी प्रशंसा करेंगे। प्रेम संबंध के लिए भी भाग्‍यशाली समय है। आपका जीवनसाथी आपके ऊपर खूब प्‍यार लुटाने वाला है।

इस समय आपका स्‍वास्‍थ्‍य भी अच्‍छा रहने वाला है। आपको अपनी खानपान की आदतों पर थोड़ा संयम रखने की आवश्‍यकता है।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

कन्‍या राशि

कन्‍या राशि के जातकों के जोश और ऊर्जा में बढ़ोतरी होगी। आप मनोरंजक कार्यों में व्‍यस्‍त रहने वाले हैं। आपको अपने जीवन में सभी प्रकार की सुख-सुविधाएं प्राप्‍त होंगी। धन को लेकर भी आपकी सभी परेशानियां अब दूर हो सकती हैं। फिलहाल आपको पैसों की तंगी भी परेशान नहीं करेगी। आप दूसरों की मदद करने में भी सक्षम होंगे।

जीवनसाथी के साथ अपने रिश्‍ते में सुधार लाने के लिए आपको एक बार अपने परिवार की सलाह पर ध्‍यान देना चाहिए। आप कहीं बाहर घूमने भी जा सकते हैं।

कन्या साप्ताहिक राशिफल

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

तुला राशि

तुला राशि के जातकों को इस समय सकारात्‍मक परिणाम हासिल होंगे। आपको अपने परिवार का पूर्ण सहयोग प्राप्‍त होगा। नौकरीपेशा जातकों के लिए भी सफलता के योग बन रहे हैं। आपने जो लक्ष्‍य निर्धारित किए हैं, उन्‍हें प्राप्‍त करने में सफल होंगे। आप दूसरों की बातों पर ध्‍यान देने के बजाय अपने मन की बात सुनें।

अध्‍यात्‍म और धर्म में आपकी रुचि बढ़ सकती है। आपके अटके हुए सारे काम अब पूरे होंगे। परिवार में सभी सदस्‍यों की सेहत अच्‍छी रहेगी। करियर में आप उन्‍नति करेंगे और व्‍यापारी भी खूब मुनाफा कमाएंगे।

तुला साप्ताहिक राशिफल

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

कुंभ राशि

यदि कुंभ राशि के जातक अपना व्‍यापार शुरू करने की सोच रहे हैं, तो उन्‍हें इस समय कहीं से मोटी रकम मिल सकती है। आपको बच्‍चों के साथ कुछ समय बिताने का मौका मिलेगा। आपको अपने बातचीत के तरीके को बेहतर करने पर ध्‍यान देना चाहिए। इसके अलावा दूसरों के कामों और जिंदगी में दखल न दें।

यदि आपने बैंक में लोन के लिए अप्‍लाई किया है, तो अब आपको वह मिल सकता है। व्‍यापारी तेजी से प्रगति करेंगे। आपके रिश्‍तों में सुधार आएगा। आपका पार्टनर आपकी बात मान सकता है। सेहत को लेकर भी चिंता करने की ज़रूरत नहीं है।

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्‍न 1. शनि ग्रह किस राजयोग का निर्माण कर रहे हैं?

उत्तर. कुंभ राशि में शनि के होने से शश राजयोग बन रहा है।

प्रश्‍न 2. बुध ग्रह सितंबर में कौन सा योग बना रहे हैं?

उत्तर. 23 सितंबर को सुबह 09 बजकर 59 मिनट पर बुध स्‍वराशि कन्‍या में प्रवेश कर के भद्र राजयोग का निर्माण कर रहे हैं।

प्रश्‍न 3. शुक्र किस तिथि पर मालव्‍य योग बना रहे हैं?

उत्तर. 18 सितंबर को दोपहर 01 बजकर 42 मिनट पर शुक्र अपनी ही राशि तुला में संचरण कर के मालव्‍य योग बना रहे हैं।

प्रश्‍न 4. ज्‍योतिष के अनुसार शश राजयोग कौन सा ग्रह बनाता है?

उत्तर. शनि ग्रह द्वारा शश राजयोग का निर्माण होता है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.