साप्ताहिक राशिफल से जानें 3 मई से 9 मई का यह सप्ताह आपके लिए कैसा रहेगा

साल का पांचवां महीना यानी की मई का महीना प्रारंभ हो चुका है। इस महीने में अक्षय तृतीया, बरुथिनी एकादशी, वैशाख अमावस्या आदि, त्यौहार और व्रत मनाये जायेंगे। तो आइये जानते हैं कि, मई का यह महीना आपकी राशि के लिए क्या कुछ लेकर आने वाला है।

मेष राशि 

इस राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह स्वास्थ्य के लिहाज से सामान्य रहने वाला है। आर्थिक पक्ष के लिहाज से भी समय अनुकूल रहने वाला है। इस दौरान आप लोगों की आर्थिक मदद भी कर सकते हैं। वहीं निजी जीवन और कार्य क्षेत्र में आपको थोड़ी बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। शिक्षा के लिहाज से बात करें तो इस दौरान आपको ज्यादा प्रेशर महसूस हो सकता है। सलाह दी जाती है कि धैर्य के साथ काम लें। प्रेम के लिहाज से भी समय उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है।

वृषभ राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य अच्छा रहने वाला है। इसके अलावा आर्थिक पक्ष के लिहाज से भी यह सप्ताह आपके लिए काफी अनुकूल रहेगा। पारिवारिक जीवन के लिहाज से यह सप्ताह आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आएगा। वृषभ राशि के नौकरीपेशा जातक और व्यापारी जातकों के लिए भी यह सप्ताह काफी शुभ रहने वाला है वहीं, शिक्षा के क्षेत्र से संबंधित जातकों को सफलता तो मिलेगी लेकिन उनकी विरोधियों में इजाफा होने की आशंका है। प्रेम के लिहाज से बात करें तो यह सप्ताह सामान्य रहने वाला है।

मिथुन राशि

स्वास्थ्य के लिहाज से मिथुन राशि के लोगों के लिए यह सप्ताह बेहद ही शानदार रहने वाला है। हालांकि आर्थिक पक्ष के लिहाज से आपको थोड़ा सावधान होने की जरूरत है। इस दौरान आपके साथ चोरी या आपकी कोई कीमती वस्तु चोरी हो सकती है। पारिवारिक जीवन में थोड़ी बहुत खटास आने की आशंका है। वहीं व्यापारी जातकों के लिए यह सप्ताह शुभ रहने वाला है। बात करें इस राशि के शिक्षा के क्षेत्र से संबंधित जातकों की तो इस दौरान आपको आपका ध्यान एकाग्र होने में थोड़ी बहुत समस्या आ सकती है। प्रेम के लिहाज से बात करें तो इस राशि के सिंगल जातकों को प्यार पाने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। वहीं विवाहित जातकों के लिए भी यह सप्ताह कुछ खास अच्छा नहीं कहा जा सकता।

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के लिए स्वास्थ्य इस सप्ताह प्राथमिकता होनी चाहिए। ऐसे में जितना हो सके अपने स्वास्थ्य को अच्छा बनाने का प्रयास करें। पारिवारिक जीवन के लिहाज से आपको सजग रहने की आवश्यकता है। इसके अलावा इस राशि के व्यापारी जातकों को भी इस सप्ताह कोई भी कदम बेहद ही सोच समझकर उठाने की सलाह दी जाती है। शिक्षा के क्षेत्र से संबंधित है तो सलाह दी जाती है अपना पूरा ध्यान पढ़ाई में ही रखें। प्रेम की लिहाज से बात करें तो इस राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अनुकूल रहने वाला है।

सिंह राशि

सिंह राशि के लोगों का स्वास्थ्य भी इस सप्ताह उत्तम ही रहने वाला है। हालांकि फिजूलखर्ची करने से बचें। साथ ही इस सप्ताह आपका पारिवारिक जीवन में कुछ खास अच्छा नहीं कहा जा सकता है। नौकरीपेशा जातकों के लिए यह सप्ताह शुभ रहेगा। इस दौरान आप कार्यक्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने में सफल होंगे। शिक्षा के क्षेत्र से संबंधित जातकों को पढ़ाई में ध्यान एकाग्र करने की सलाह दी जाती है। प्रेम के लिहाज से बात करें तो सिंगल जातकों को अभी इंतजार करना पड़ सकता है। वहीं विवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहने की आशंका है।

कन्या राशि

कन्या राशि के लोगों का स्वास्थ्य इस सप्ताह उत्तम बना रहेगा। आर्थिक पक्ष के लिहाज से भी यह सप्ताह काफी अनुकूल रहने वाला है। नौकरीपेशा जातकों को जहां शुभ परिणाम मिलेंगे वहीं व्यापारी जातकों को थोड़े बहुत उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। इस राशि के विद्यार्थी जातकों को किसी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलने की प्रबल संभावना है। प्रेम के लिहाज़ से बात करें तो प्रेमी जातकों के लिए जहां यह समय उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है वहीं विवाहित जातक एक दूसरे पर प्यार बरसाते नजर आएंगे। हालांकि प्रेम के मोर्चे पर यह सप्ताह सावधानी से कोई भी कदम उठाने का है।

तुला राशि

तुला राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है। इस दौरान आपके जीवन में कुछ ऐसा घटने की आशंका है जिसकी वजह से आप अवसाद से घिर सकते हैं। इसके अलावा इस सप्ताह की फिजूलखर्ची भी हद से ज्यादा होने वाली है। लेकिन पारिवारिक जीवन और कार्य क्षेत्र के लिहाज से समय अनुकूल रहेगा। नौकरीपेशा जातकों की पदोन्नति होने की प्रबल संभावना है। साथ ही इस राशि के विद्यार्थी जातकों को भी इस सप्ताह शुभ परिणाम हासिल होंगे। प्रेम के लिहाज से बात करें तो यह सप्ताह आपके लिए सामान्य से थोड़ा कम बेहतर रहने वाला है।

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों को इस सप्ताह स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की सलाह दी जाती है। आर्थिक पक्ष के लिहाज से बात करें तो इस दौरान आपको मुनाफा हो सकता है। हालांकि फिजूलखर्ची से बचें। यदि नौकरी की तलाश में थे तो इस सप्ताह शुभ परिणाम हासिल हो सकते हैं और जो लोग पहले से कार्यरत हैं उन्हें इस दौरान पदोन्नति मिल सकती है। इस राशि के विद्यार्थी जातकों के लिए भी यह सप्ताह शुभ रहने वाला है। विद्यार्थियों को आपको अपनी मेहनत का अच्छा नतीजा हासिल हो सकता है। प्रेम के लिहाज से बात करें तो समय यादगार रहने वाला है। इस दौरान अपने पार्टनर के साथ खूबसूरत पल व्यतीत करेंगे।

धनु राशि

स्वास्थ्य के लिहाज से यह सप्ताह अनुकूल रहेगा। वहीं आर्थिक पक्ष के लिहाज से इस दौरान आपको हानि होने की आशंका है। पारिवारिक जीवन के लिहाज से समय सावधानी पूर्वक चलने का है। बात करें इस राशि के शिक्षा के क्षेत्र से संबंधित जातकों की तो इस दौरान आपको पूरी योजना के साथ आगे बढ़ने की सलाह दी जाती है तभी आपको आपके लक्ष्य की प्राप्ति होगी। प्रेम के लिहाज़ से बात करें तो यह समय आपके लिए अनुकूल साबित हो सकता है।

मकर राशि

सेहत, पारिवारिक जीवन और कार्य क्षेत्र तीनों ही महत्वपूर्ण पहलुओं पर मकर राशि के जातकों का यह सप्ताह अनुकूल रहने वाला है। इस सप्ताह व्यापारी जातक अपने व्यापार विस्तार के लिए लोन आदि के लिए प्रयास कर सकते हैं। हालांकि इस राशि के शिक्षा के क्षेत्र से संबंधित जातकों को मनचाहे कॉलेज में दाखिला प्राप्त करने के लिए अभी इंतजार करना पड़ सकता है। प्रेम के लिहाज़ से बात करें तो यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहने वाला है।

कुम्भ राशि

स्वास्थ्य के लिहाज से कुंभ राशि के जातकों का समय उत्तम रहेगा। वहीं आर्थिक पक्ष के लिहाज से भी समय अनुकूल कहा जा सकता है। जो लोग नौकरी की तलाश में थे उन्हें इस सप्ताह नौकरी भी मिल सकती है। इस राशि के शिक्षा के क्षेत्र से संबंधित जातकों को इस सप्ताह में परिणाम हासिल होंगे। प्रेम के लिहाज़ से बात करें तो यह सप्ताह आपके लिए काफी शानदार रहने वाला है।

मीन राशि

स्वास्थ्य को अनुकूल बनाने के लिए इस सप्ताह आप अपने परिवार के लोगों और दोस्तों के साथ कुछ समय व्यतीत कर सकते हैं। फ़िज़ूल खर्च से बचकर रहेंगे तो आर्थिक पक्ष के अनुसार समय अनुकूल साबित हो सकता है। कार्यक्षेत्र में आपको अपने वरिष्ठ अधिकारियों और सहयोग मिलेगा और पदोन्नति मिलने की भी योग है। छात्र जातकों की बात करें तो नौकरी की तलाश में है तो भी आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। प्रेम के लिहाज से बात करें तो सिंगल जातकों के लिए यह सप्ताह बेहद ही शानदार साबित होगा। वहीं विवाहित और प्रेम में पड़े लोगों को इस सप्ताह सावधान रहने की सलाह दी जाती है।

जीवन की दुविधा दूर करने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.